देश में लाखों लोगों को डायलिसिस की जरूरत पड़ती है। हर साल लगभग 2.2 लाख नए लोग डायलिसिस के लिए जुड़ रहे हैं। यह वह स्टेज है जब किडनी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसे मेडिकल भाषा में एंड स्टेज रीनल डिजीज (ESRD) कहते हैं। कमर के ऊपर स्पाइन के दोनों तरफ मटर के दाने के समान स्थित इन अंगों का मुख्य काम शरीर में पहुंचने वाले साॅल्ट और अपशिष्ट पदार्थों को फिल्टर करना है, ताकि शरीर का मेटाबॉलिज्म दुरुस्त रहे। क्या खराब हो चुकी किडनी ठीक हो सकती है? जवाब: किडनी दो तरीके से खराब हो सकती है। एक्यूट यानी अचानक किडनी का फेल हो जाना या क्रोनिक यानी किडनी का धीरे-धीरे खराब होना। एक्यूट किडनी फेलियर है तो किडनी का वापस सामान्य हो जाना संभव है, लेकिन क्रॉनिक किडनी डिसीज (CKD) में किडनी दोबारा ठीक नहीं हो सकती है। वीडियो में जानें खराब किडनी ठीक हो सकती है क्या | खराब किडनी ठीक कैसे करें...
Can a damaged kidney be cured? Answer: Kidney can get damaged in two ways. Acute i.e. sudden kidney failure or chronic i.e. gradual deterioration of kidney. In acute kidney failure, it is possible for the kidney to return to normal, but in chronic kidney disease (CKD), the kidney may not recover. Watch Video and Know Kharab ho chuki Kidney Thik Ho Sakti Hai Kya ?
#KharabKidneyThikHoSaktiHaiKya
~PR.111~HT.99~ED.120~